भोपाल। स्पाइस जेट की दिल्ली- भोपाल फ्लाइट में स्टाफ द्वारा सीट बदलने और दुर्व्यवहार करने की शिकायत सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने की थी। इस शिकायत को सोमवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने एयरपोर्ट अथारिटी को भेज दिया है। साथ ही एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है।
दूसरी ओर सोमवार को प्रज्ञा ने मीडिया से चर्चा करते हुए एयरलाइन कंपनी के कर्मचारियों पर विमान में दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। सांसद प्रज्ञा ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि स्पाइस जेट के कर्मचारियों ने शनिवार शाम को फ्लाइट में बुक की हुई सीट गलत तरीके से बदली। आपत्ति दर्ज कराने पर नियमों का हवाला लिया। लेकिन, विमान कर्मचारियों से रूल बुक मांगी तो, उन्होंने रूल बुक उपलब्ध नहीं कराई। विमान कंपनी जिन नियमों के अनुसार सीट बदलने की बात कह रही है, वह गलत है। फ्लाइट लेट होने के लिए उन्होंने एयरलाइन को जिम्मेदार ठहराया है।