कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद झांसी से गुम हुए बच्चे को फिर मिला मां का आंचल





 










 





भोपाल। झांसी से गुम हुआ बच्चा आखिरकार अपनी मां की गोद में फिर से पहुंच गया है। इस मामले में जब जिला ओर राज्यस्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने हस्तक्षेप किया तब जाकर एडॉप्शन एजेंसी ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। इसके बाद समिति ने बच्चे को मां को सौंप दिया।



सात माह बाद झांसी से गुमे बच्चे को बाल कल्याण समिति ने मां को सौंप दिया है। बच्चे के प्री-एडॉप्शन को खारिज कर कोर्ट ने 29 नवंबर को जैविक मां को सौंपने के आदेश जारी किए थे। इसके बावजूद एडॉप्शन एजेंसी और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कोर्ट के आदेश की लगातार अवमानना कर रहे थे।


इस मामले को गंभीरता से लेकर राज्यस्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह ने जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव आशुतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि बच्चा मां को सौंपे जाने की प्रक्रिया तुरंत की जाए। मिश्रा ने मामले में एडॉप्शन एजेंसी और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को बच्चा बाल कल्याण समिति के सामने पेश करने के निर्देश दिए। इसके बाद एडॉप्शन एजेंसी ने रविवार को बच्चा समिति के सामने पेश किया।



यह है मामला... पुलिस को 9 मई को मिला था बच्चा



  • एडॉप्शन एजेंसी ने झांसी वाले बच्चे को अहमदाबाद के एक दंपती को अनाथ बताकर प्री-एडॉप्शन में दे दिया था। दंपती ने बच्चे को नए माहौल में ढालने के लिए उससे बातचीत शुरू की तो बच्चे ने उन्हें बताया कि वह झांसी का रहने वाला है। उसे अपनी मां के पास जाना है। दंपती ने मां को न केवल ढूंढा, बल्कि बच्चा एजेंसी को लौटा भी दिया, ताकि वो अपनी मां के पास जा सके।

  • इधर, जब मां बच्चे को लेने के लिए एजेंसी के पास गई, तो एजेंसी ने मां से बच्चे को नहीं मिलाया। उसके बाद मां ने बाल कल्याण समिति में जाकर बच्चे पर दावा पेश किया, तब कहीं मामले का खुलासा हुआ। बच्चा भोपाल में 9 मई को पुलिस को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला था। बच्चे की उम्र 6 वर्ष से कम थी, इसलिए बाल कल्याण समिति ने उसे शिशुगृह को दे दिया था।







Popular posts
मुंबई में 63 साल, सूरत में 67 साल और पटना में 38 साल के मरीज की जान गई; अब तक 7 की मौत, 6 को डायबिटीज थी
Image
देश लॉकडाउन की ओर / दिल्ली, मुंबई समेत 17 राज्यों के 381 शहरों में लॉकडाउन 60 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में बाहर सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी
Image
कोरोनावायरस / क्वारेंटाइन के लिए साई भोपाल तैयार यहां 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था
Image
कहीं ऑफिस का काम ही तो नहीं बना रहा आपको डिप्रेशन का शिकार? इन 6 संकेतों से जानें
मध्यप्रदेश में शिव राज / सिर्फ 6 मिनट के समारोह में शिवराज ने रिकॉर्ड चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कहा- कोरोना से मुकाबला प्राथमिकता, बाकी सब बाद में
Image