भोपाल। हज 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार को खत्म हो गई। अब तक कुल 13,165 आवेदन जमा हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 3635 कम हैं। इस बार भोपाल समेत मप्र से हज यात्रा के लिए कम आवेदन मिले हैं। हांलाकि ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दो बार बढ़ाई गई।
इसके बाद भी संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ। हज आवेदन ऑनलाइन जमा कराने के लिए भोपाल में चार स्थानों पर विशेष काउंटर खोले गए तो सभी जिलों में स्थानीय हज कमेटियों ने फॉर्म अपलोड कराने का इंतजाम कर रखा था। इसको लेकर मप्र राज्य हज कमेटी के सचिव दाऊद अहमद खान का कहना था कि कई लोग तकनीकी रूप से दक्ष नहीं हैं। इसके कारण व्यवहारिक समस्या अाने से भी कुछ लोग फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं।
दूसरी ओर, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने कहा कि मक्का में तो भोपाल रुबात का किराए की बिल्डिंग में संचालन हो रहा है। यह बिल्डिंग काबा शरीफ से काफी दूर है। पिछली बार हज यात्रियों को काफी समस्या आई थी। बदइंतजामी का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके चलते कई स्थानीय लोगों ने प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स की मदद लेने का निर्णय लिया है, ताकि काबा शरीफ के नजदीक ही ठहर सके।