इटारसी / नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन के बीच मार्च तक चलेगी नांदेड़ स्पेशल एक्सप्रेस, इटारसी, भोपाल, बीना में रुकेगी

 





 





इटारसी। नादेंड़ से हजरत निजामुद्दीन के बीच नांदेड़ स्पेशल एक्सप्रेस को मार्च तक चलाया जाएगा। सर्दी के मौसम और यात्रियों की भीड़ के कारण यह निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी 26 दिसंबर 2019 से 28 मार्च 2020 तक 14-14 ट्रिप में दोनों दिशाओं में चलाई जाएगी। इस ट्रेन का हॉल्ट रेल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर होगा।


-02485 नादेंड़-हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस 26 दिसंबर से 26 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को नांदेड़ स्टेशन से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे इटारसी आएगी। यहां पांच मिनट रुकेगी। इसके भोपाल पहुंचने का समय दोपहर 2.10 बजे रहेगा। वहां से रवाना होकर तीसरे दिन शनिवार को रात 2.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।



  • 02486 हज़रत निज़ामुद्दीन-नादेंड़ स्पेशल एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 28 मार्च तक चलेगी। प्रत्येक शनिवार को सुबह 5.50 बजे हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे भोपाल पहंुचेगी। इसके इटारसी आने का समय शाम 7 बजे रहेगा। यहां ट्रेन 10 मिनट रुकेगी। यहा से रवाना होकर दूसरे दिन रविवार को सुबह 7 बजे नांदेड़ स्टेशन पहुंचेगी।

  • कोच: इस गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 01 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 2 एलआरआरएम सहित 17 कोच रहेंगे।

  • ट्रेन के हाल्ट : यह गाड़ी मार्ग में पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वासिम, अकोला, इटारसी, भोपाल,बीना, झांसी एवं आगरा केंट स्टेशन पर रुकेगी।



Popular posts
मुंबई में 63 साल, सूरत में 67 साल और पटना में 38 साल के मरीज की जान गई; अब तक 7 की मौत, 6 को डायबिटीज थी
Image
देश लॉकडाउन की ओर / दिल्ली, मुंबई समेत 17 राज्यों के 381 शहरों में लॉकडाउन 60 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में बाहर सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी
Image
कोरोनावायरस / क्वारेंटाइन के लिए साई भोपाल तैयार यहां 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था
Image
कहीं ऑफिस का काम ही तो नहीं बना रहा आपको डिप्रेशन का शिकार? इन 6 संकेतों से जानें
मध्यप्रदेश में शिव राज / सिर्फ 6 मिनट के समारोह में शिवराज ने रिकॉर्ड चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कहा- कोरोना से मुकाबला प्राथमिकता, बाकी सब बाद में
Image