अपराध / लापता नाबालिग गुजरात में मिली, एक युवक गिरफ्तार


पाढर। जामठी से 28 दिसंबर को गायब एक नाबालिग को पुलिस ने 4 दिन में 1100 किलोमीटर दूर गुजरात के एक गांव से बरामद किया है। जबकि आरोपी युवक को बैतूल के रानीपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।


जानकारी के अनुसार जामठी से 17 वर्षीय नाबालिग (किशोरी) 28 दिसंबर की रात में गायब हो गई थी। किशोरी के परिजन ने 29 दिसंबर को पाढर पुलिस चौकी में बेटी काे बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका जताते हुए एक युवक पर शक जाहिर किया था। पाढर चौकी में 29 दिसंबर को गुम इंसान और धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया था। चौकी प्रभारी एसआई गजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि किशोरी के परिजन ने रानीपुर निवासी सुमित धुर्वे पिता चंदू धुर्वे (20) पर संदेह जाहिर किया था।


पुलिस संदेही के रानीपुर स्थित घर पहुंची तो वह घर पर नहीं मिला। सुमित के दोस्त से पूछताछ की तो उसने सुमित के गुजरात में होने की जानकारी दी। सुमित ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था। लेकिन उसके मोबाइल की लोकेशन भी गुजरात की मिल रही थी। संदेही सुमित के गुजरात में होने की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह चौहान व पुलिस टीम ने गुजरात पुलिस के सहयोग से अहमदाबाद से 300 किमी दूर बचाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारा से नाबालिग को बरामद किया।


पुलिस के गुजरात पहुंचने की सूचना मिलते ही आरोपी सुमित धुर्वे वहां से फरार हो गया। पुलिस ने नाबालिग को बैतूल लेकर अार्इ। यहां मेडिकल करवाने के बाद उसे परिजन को सौंप दिया। आरोपी सुमित गुजरात से फरार होकर अपने घर रानीपुर आ गया। सुमित के घर आने की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


 




Popular posts
मुंबई में 63 साल, सूरत में 67 साल और पटना में 38 साल के मरीज की जान गई; अब तक 7 की मौत, 6 को डायबिटीज थी
Image
देश लॉकडाउन की ओर / दिल्ली, मुंबई समेत 17 राज्यों के 381 शहरों में लॉकडाउन 60 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में बाहर सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी
Image
कोरोनावायरस / क्वारेंटाइन के लिए साई भोपाल तैयार यहां 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था
Image
कहीं ऑफिस का काम ही तो नहीं बना रहा आपको डिप्रेशन का शिकार? इन 6 संकेतों से जानें
मध्यप्रदेश में शिव राज / सिर्फ 6 मिनट के समारोह में शिवराज ने रिकॉर्ड चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कहा- कोरोना से मुकाबला प्राथमिकता, बाकी सब बाद में
Image