ईद मिलादुन्नबी के जलसे का दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति ने किया जोरदार स्वागत
इस्लाम का संदेश धरती पर लाने वाले पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है शहर की सभी मस्जिदों से विशाल जलसा निकलता है जो बाजार में आकर एक होता है और अंजुमन स्कूल में उसका समापन होता है रविवार को इटारसी में मुस्लिम समाज के द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जलसा वृहद स्तर पर निकाला गया जिसमें मुस्लिम समाज के बच्चे युवा जवान और महिला वर्ग शामिल हुआ जलसा नया एरिया ग्वाल बाबा मंदिर के पास की मस्जिद से प्रारंभ हुआ जो नूरानी मस्जिद होता हुआ हाजी मंजिल आया और यहां से सुन्नी ईदगाह मस्जिद आने पर श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति ने जलसे का प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जोरदार स्वागत किया मस्जिद के पेश इमाम एवं सदर का पुष्प हार से स्वागत किया गया एवं जलसे में शामिल हजारों धर्मावलंबियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं मंदिर समिति के द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे सचिव जितेंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष दीपक जैन प्रचार सचिव सुरेंद्र राजपूत सदस्यगण अमित मौर्य सुनील दुबे मांगीलाल परिहार और पंडित सत्येंद्र पांडे पंडित पीयूष पांडे पंडित संतोष पांडे गोहर पाल नामदेव ओमप्रकाश कैथवास ध्रुव अग्रवाल उपस्थित थे मुस्लिम भाइयों ने भी मंदिर समिति के सदस्यों का स्वागत किया यहां से जनसा जनता टॉकीज तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन से जय स्तंभ चौक और वहां से बाजार का भ्रमण करते हुए अंजुमन पहुंचा |